आज श्रीलंका के मैदान में लगेगी जोश और जुनून की आग, India vs Pakistan की रणनीतियां तैयार, इस Playing-XI को लेकर उतरेंगी दोनों टीमें

India-Pakistan will face each other on September 2, know who will prevail over whom.

आज 2 सितंबर, शनिवार को ACC ODI Asia Cup, 2023 कप का सबसे रोमांचक मुकाबला खेला जाएगा। मैदान पर भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) की टीमें उतर रही हैं। भारत के सामने आज के मैच में अपनी इस संभावित प्लेइंग इलेवन को लेकर उतर सकती है पाकिस्तान की टीम। आइए आगे जानें।

गौरतलब है कि Asia Cup, 2023 के पहले मैच में पाकिस्तान और नेपाल के बीच भिड़ंत हुई थी। जिसमें पाकिस्तान ने शानदार जीत हासिल की थी। यानी, पाकिस्तान ने इस सीजन में अपने सफ़र का आग़ाज़ जीत से किया है। अब वह इस सीजन का दूसरा मैच भारत के खिलाफ खेलेगा। पहले मैच में मिली जीत के जोश के साथ मैदान में उतरने वाली पाकिस्तान को धोबी पछाड़ देने के इरादे से कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma Captain Team India) की सेना जीत के लिए जान झोंक देगी।

आइए जानें किस प्लेइंग इलेवन को लेकर आज मैदान में उतर सकते हैं दोनों देश-

India की संभावित प्लेइंग इलेवन

Rohit Sharma (Captain), Shubman Gill, Virat Kohli, Ishan Kishan (Wicket-keeper), Shreyas Iyer, Hardik Pandya, Ravindra Jadeja, Shardul Thakur/Axar Patel, Kuldeep Yadav, Jasprit Bumrah, Mohammed Siraj.

Pakistan की संभावित प्लेइंग इलेवन

Fakhar Zaman, Imam-ul-Haq, Babar Azam (Captain), Mohammad Rizwan (Wicket-keeper), Agha Salman, Iftikhar Ahmed, Shadab Khan, Mohammad Nawaz, Shaheen Afridi, Naseem Shah, Haris Rauf.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »